अहमदाबाद (ईएमएस)। गुजरात से एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मचा दिया है। कांग्रेस के राज्यसभा सांसद शक्तिसिंह गोहिल के भतीजे और गुजरात समुद्री बोर्ड में अधिकारी यशराज सिंह गोहिल ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। यह दर्दनाक घटना अहमदाबाद के वस्त्रपुर इलाके में स्थित एनआरआई टावर की बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, बुधवार रात यशराज और उनकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर तीखा विवाद हुआ था। विवाद के बाद स्थिति इतनी बिगड़ गई कि यशराज ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद उसने स्वयं 108 एंबुलेंस को फोन कर सूचना दी। मौके पर पहुंची मेडिकल टीम ने पत्नी को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि इसके कुछ समय बाद यशराज ने भी आत्मघाती कदम उठा लिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। एहतियात के तौर पर एनआरआई टावर को सील कर दिया गया है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए क्राइम ब्रांच को जांच सौंपी गई है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि विवाद का असली कारण क्या था और घटना से पहले दोनों के बीच क्या परिस्थितियां बनी थीं। जानकारी के मुताबिक, यशराज और उनकी पत्नी की शादी को अभी महज दो महीने ही हुए थे। इतनी कम अवधि में सामने आई इस त्रासदी ने परिवार और परिचितों को गहरे सदमे में डाल दिया है। पड़ोसियों का कहना है कि दंपती हाल ही में यहां रहने आए थे और सामान्य जीवन जी रहे थे। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही घटना के पीछे की वास्तविक वजह स्पष्ट हो सकेगी।