ट्रेंडिंग
22-Jan-2026
...


बलौदाबाजार(ईएमएस)। जिले में एक दर्दनाक औद्योगिक हादसा हो गया। भाटापारा ग्रामीण थाना क्षेत्र के ग्राम बकुलाही स्थित एक इस्पात संयंत्र में क्लिनिकल फर्नेस संचालन के दौरान जोरदार विस्फोट हुआ, जिसमें छह मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि संयंत्र परिसर में अफरा-तफरी मच गई। हादसे के बाद कामकाज पूरी तरह ठप हो गया और मजदूरों में दहशत का माहौल बन गया। घटना की सूचना मिलते ही बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, भाटापारा ग्रामीण पुलिस और अतिरिक्त पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचे। प्रशासन की टीम ने राहत और बचाव कार्य शुरू कराया। घायलों को पहले भाटापारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें बिलासपुर रेफर कर दिया गया। हादसे पर प्रतिक्रिया देते हुए मंत्री टंक राम वर्मा ने कहा कि इस मामले की गंभीरता से जांच होनी चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि हादसा किन परिस्थितियों में हुआ, सुरक्षा मानकों का पालन किया गया था या नहीं, और मजदूरों की मौत की असल वजह क्या है—इन सभी बिंदुओं की निष्पक्ष जांच जरूरी है। कलेक्टर दीपक सोनी और एसपी भावना गुप्ता ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि हादसे में छह लोगों की मौत हुई है और पांच मजदूर घायल हैं। फिलहाल पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम मामले की जांच में जुटी हुई है। संयंत्र प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है और सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े दस्तावेजों की जांच की जा रही है। हादसे में जान गंवाने वाले मजदूरों की पहचान इस प्रकार की गई है— मोटाज अंसारी (26), बढ़ई – एमएस सराफत अंसारी (32), बढ़ई – एमएससाबिर अंसारी (37), बढ़ई – एमएस कल्पू भुइया (51), हेल्पर रामू भुइया (34), हेल्पर (एक अन्य मृतक की पहचान की प्रक्रिया जारी है) लगातार हो रहे औद्योगिक हादसों ने एक बार फिर कारखानों में सुरक्षा इंतजामों और मजदूरों की जान की कीमत पर सवाल खड़े कर दिए हैं।