गुना (ईएमएस)। कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल के निर्देशन एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजकुमार ऋषिश्वर के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय गुना में आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत पात्र मरीजों को सीटी स्कैन की सुविधा पूर्णत: नि:शुल्क उपलब्ध कराई जा रही है। इस सुविधा से आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंद मरीजों को प्रत्यक्ष लाभ मिल रहा है। पठार मोहल्ला, मोतीपुरा, गुना निवासी राजाराम कुशवाह (60) ने बताया कि वे लंबे समय से पेट की बीमारी से पीड़ित थे। निजी अस्पताल में सीटी स्कैन जांच का खर्च लगभग 3000 से 4000 रुपये बताया गया था, जो उनके लिए वहन करना कठिन था। इसके पश्चात उन्होंने जिला चिकित्सालय गुना में चिकित्सकीय परामर्श लिया, जहां आयुष्मान कार्ड के माध्यम से उनका सीटी स्कैन पूर्णत: नि:शुल्क किया गया। मरीज ने बताया कि समय पर जांच हो जाने से अब उन्हें बीमारी की सही जानकारी मिल सकी है तथा उचित उपचार की उम्मीद बनी है। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल में यह सुविधा मिलने से उन्हें किसी भी प्रकार का निजी खर्च नहीं करना पड़ा। सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ. वीरेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि जिला चिकित्सालय प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि आयुष्मान कार्डधारी प्रत्येक पात्र मरीज को जांच एवं उपचार की सुविधा बिना किसी आर्थिक बोझ के प्राप्त हो। सीटी स्कैन जैसी उन्नत जांच सुविधा उपलब्ध होने से गंभीर बीमारियों की शीघ्र पहचान एवं समय पर उपचार संभव हो रहा है। इस संबंध में सहायक प्रबंधक डॉ. सूरज सिंह ने बताया कि आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से जिला चिकित्सालय गुना आमजन को सुलभ, नि:शुल्क एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे है। - सीताराम नाटानी