क्षेत्रीय
22-Jan-2026
...


दुर्ग(ईएमएस)। जिले में रेलवे सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर लापरवाही सामने आई है। खुर्सीपार गेट और पावर हाउस के बीच अज्ञात असामाजिक तत्वों ने राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव कर दिया। इस घटना में ट्रेन इंजन के सामने लगा कांच चटक गया और उसमें दरार आ गई। गनीमत रही कि पथराव के समय लोको पायलट और सहायक लोको पायलट सुरक्षित रहे। यदि कांच पूरी तरह टूट जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। घटना के बाद कुछ समय के लिए रेलवे ट्रैक के आसपास अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जानकारी मिलते ही लोको पायलट ने तुरंत रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को इसकी सूचना दी। अलर्ट मिलते ही आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई। आवश्यक औपचारिकताओं के बाद ट्रेन को सुरक्षित रूप से आगे के लिए रवाना किया गया। बताया जा रहा है कि खुर्सीपार क्षेत्र में इससे पहले भी वंदे भारत एक्सप्रेस पर पथराव की घटना हो चुकी है। उस मामले में आरपीएफ ने एक अपचारी बालक को पकड़कर कार्रवाई की थी। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने रेलवे की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल आरपीएफ और स्थानीय पुलिस रेलवे ट्रैक से सटी बस्तियों में संदिग्धों की तलाश कर रही है। अधिकारियों का दावा है कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों और ट्रेनों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए निगरानी बढ़ाने की बात कही है। सत्यप्रकाश(ईएमएस)22 जनवरी 2026