नारायणपुर(ईएमएस)। जिले के अबूझमाड़ क्षेत्र में धर्मांतरण को लेकर तनावपूर्ण स्थिति सामने आई है। ओरछा ब्लॉक के ईकनार गांव में मतांतरित दो परिवारों के साथ हिंसक घटना होने का आरोप लगा है। बताया जा रहा है कि गांव के कुछ लोगों ने इन परिवारों के 16 सदस्यों के साथ मारपीट की और उन्हें गांव छोड़ने पर मजबूर कर दिया। आरोप है कि हमले के दौरान पीड़ित परिवारों के घरों को तोड़ दिया गया। इतना ही नहीं, घरों में रखी राशन सामग्री और जरूरी दस्तावेजों को भी आग के हवाले कर दिया गया। इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है। मारपीट में घायल परिवार के सदस्य किसी तरह जान बचाकर ओरछा ब्लॉक के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। पीड़ितों की हालत पर डॉक्टरों की निगरानी बनी हुई है। गौरतलब है कि इससे पहले भी क्षेत्र के आमाबेड़ा गांव में इसी तरह की हिंसक घटना सामने आ चुकी है। ईकनार गांव में हुई इस ताजा घटना ने पूरे इलाके में दहशत और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, हालांकि प्रशासन की ओर से वीडियो की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं की गई है। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम सक्रिय हो गई है। गांव में सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। फिलहाल ईकनार गांव में हालात तनावपूर्ण बने हुए हैं और प्रशासन शांति व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास में जुटा है।