राज्य
22-Jan-2026
...


- हिंदू संगठनों ने जताया रोष, कहा – शहर का माहौल बिगाड़ने की साजिश : आरोपी को शीघ्र पकड़ा जाए जबलपुर (ईएमएस)। जबलपुर में गोरखपुर थानांतर्गत महानद्दा के समीप गुरुवार की सुबह सड़क पर गाय के बछड़े का कटा हुआ सिर मिलने से सनसनी फैल गई। उक्त जानकारी मिलते ही बडी संख्या में हिंदू संगठन के कार्यकता मौके पर पहुंचे और हंगामा करने लगे। इसी बीच मदन महल और गोरखपुर थाना पुलिस का अमला भी मौके पर पहुंचा। हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है। बताया जा रहा है कि महानद्दा के पास से गुजरते स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे गाय के बछड़े का कटा सिर देखकर मामले से हिंदू संगठन के कार्यकताओं को अवगत करा दिया। सूचना पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। विश्व हिंदू परिषद के जिला सहमंत्री विशाल नामदेव ने बताया कि गुरुवार को भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ है, लिहाजा शहर का माहौल बिगाड़ने के लिए किसी जिहादी ने ही इस काम को अंजाम दिया है। उन्होंने कहा कि 24 घंटे में अपराध को करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ गौ अधिनियम और धार्मिक उन्माद फैलाने की धाराओं के तहत कार्यवाही की जाए। विश्व हिंदू परिषद के सदस्य विकास खरे ने चेतावनी दी है कि अगर 24 घंटे के भीतर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती है, तो उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। गोरखपुर थाना पुलिस ने गौवंश के कटे सिर को कब्जे में ले उसे पीएम के लिए भेजा है तथा बीएनएस की धारा 325 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों की तलाश की जा रही है। अजय पाठक / मोनिका / 22 जनवरी 2026