अजमेर,(ईएमएस)। अजमेर में पारिवारिक कलह के चलते किराएदारों से पत्नी की हत्या करवाने का मामला सामने आया है। मामला आदर्श नगर थाना इलाके का है। मामले में हत्या के मास्टरमाइंड पति भागचंद रावत (57) को गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पहले दोनों किराएदार अलवर निवासी हेमंत कुमार शर्मा (23) और नागौर निवासी विकास ठोलिया (19) को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी पति ने फोन पर किराएदारों को प्रॉपर्टी और जेवरात उनके नाम करने का लालच दिया था। पुलिस के मुताबिक दोनों किरायेदारों ने लालच में आकर महिला की रसोई में चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी थी। बाद में पुलिस को गुमराह करने के लिए अनजान बने रहे और पुलिस और परिवार के आस-पास घूमते रहे। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर दोनों किराएदारों को गिरफ्तार कर लिया था। अब पुलिस तीनों से पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश करेगी। हत्या के बाद बेटे ने पिता द्वारा हत्या कराए जाने का शक जताया था जिस पर पुलिस ने तफ्तीश की और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। सिराज/ईएमएस 22जनवरी26 -----------------------------------