जबलपुर (ईएमएस)। जबलपुर के पनागर में महिला बीड़ी कामगारों के लिए पैरवी, दिल्ली द्वारा निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत की गई है ताकि वे सिलाई का कौशल अर्जित कर एक नया और स्वास्थ्य के जोखिम से मुक्त रोजगार प्रारंभ कर सकें। जबलपुर जिले के पनागर क्षेत्र में बीड़ी कामगारों की बड़ी संख्या निवास करती है। इन बीड़ी कामगारों में सबसे अधिक संख्या महिलाओं की है। जिस भी घर में बीड़ी बनाने का काम होता है उसमें अधिकतर महिलाऐं ही यह काम करती हैं, जो कि उनके जीवनयापन का मुख्य आधार है। लेकिन बढ़ती महंगाई के इस दौर में बीड़ी बनाने के बदले मिलने वाली अपर्याप्त मजदूरी और धीरे-धीरे बीड़ी के काम में कमी होने के कारण बीड़ी कामगारों की समस्या बढ़ गयी है। इस प्रशिक्षण शिविर के संचालन की जिम्मेदारी पैरवी के कार्यकर्ता अजय सिंगौर संभाल रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस शिविर की रूपरेखा बनाने से प्रारंभ करने तक के क्रम में पैरवी दिल्ली से रजनीश व दीनबंधु वत्स के साथ ही समुदाय के सदस्यों व वन रूट सोशल वेलफेयर समिति के जितेन्द्र झारिया और दीक्षा यादव का भी सहयोग रहा। सुनील साहू / मोनिका / 22 जनवरी 2026