अंतर्राष्ट्रीय
22-Jan-2026


वॉशिंगटन (ईएमएस)। वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 2026 के दौरान दावोस में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर अपने चिर-परिचित मजाकिया अंदाज से लोगों का ध्यान खींचा। गंभीर वैश्विक मुद्दों और लंबी बैठकों के बीच ट्रंप ने अपने ह्यूमर से माहौल को हल्का कर दिया, जिस पर बिजनेस लीडरों और मौजूद मेहमानों की हंसी छूट पड़ी। बुधवार को लंबी बैठकों के बाद ट्रंप ने बिजनेस लीडरों के एक भोज को संबोधित किया। उन्होंने कहा, “मेरे पास यह खूबसूरत भाषण है,” और फिर तुरंत जोड़ दिया कि “आखिरी चीज जो हम करना चाहते हैं, वह है समय बर्बाद करना और दोबारा सुनना। टिप्पणी पर पूरा हॉल ठहाकों से गूंज उठा। उन्होंने कमरे में मौजूद जाने-पहचाने चेहरों को देखकर टिकट डिमांड और सेलिब्रिटी मौजूदगी को लेकर भी मजाक किया। ट्रंप ने अपने सीनियर अधिकारियों पर भी हल्के-फुल्के तंज कसे। उन्होंने वित्त सचिव स्कॉट बेसेंट और कॉमर्स सेक्रेटरी हॉवर्ड लुटनिक को “एक-दूसरे के बिल्कुल उलट” बताया और कहा कि उन्हें यह संयोजन पसंद है। कॉर्पोरेट नेताओं से बातचीत के दौरान उन्होंने बढ़ती वैल्यूएशन को लेकर चुटकी लेते हुए कहा कि राष्ट्रपति बनने के बाद से कई लोगों की नेट वर्थ दोगुनी हो गई है। एप्पल के सीईओ टिम कुक पर टिप्पणी कर ट्रंप ने कहा कि वे “650 बिलियन डॉलर के लिए अच्छे साबित हुए हैं,” जिस पर तालियों के साथ हंसी भी सुनाई दी। उन्होंने मजाकिया लहजे में अपनी “जलन” का जिक्र करते हुए कहा कि कमरे में कुछ लोग हैं जिन्हें वे बर्दाश्त नहीं कर सकते, लेकिन वे बेहद अमीर बन जाते हैं। सुरक्षा को लेकर भी ट्रंप ने हंसी का पुट दिया। वॉशिंगटन में हाल के एक डिनर का जिक्र कर उन्होंने कहा कि वे सड़क के बीचों-बीच चले, जिससे सीक्रेट सर्विस खुश नहीं थी। उन्होंने आलोचनाओं को भी मजाक में टालते हुए कहा कि चाहे वे कैंसर का इलाज ही क्यों न ले आएं, फिर भी लोग शिकायत करते है। ग्रीनलैंड को लेकर डेनमार्क के विरोध पर ट्रंप ने चुटकी लेकर कहा कि उन्हें इस बारे में सीधे नहीं बताया गया। बिना स्क्रिप्ट बोलना ट्रंप की पहचान रहा है और दावोस में भी उन्होंने अपने इसी अंदाज से गंभीर बैठकों के बीच माहौल को हल्का बना दिया। आशीष दुबे / 22 जनवरी 2026