अंतर्राष्ट्रीय
22-Jan-2026
...


-यूएन ने कार्रवाई को विशेषाधिकार का गंभीर उल्लंघन बताया यरुशलम,(ईएमएस)। इजरायल ने पूर्वी यरुशलम के एम्युनिशन हिल क्षेत्र में स्थित संयुक्त राष्ट्र राहत एवं कार्य एजेंसी (यूएनआरडब्ल्यूए) के कार्यालय को बुलडोजर से गिराने की कार्रवाई शुरू कर दी है। यह कार्यालय वर्षों से फिलिस्तीनी शरणार्थियों की सहायता और राहत कार्यों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। इजरायल सरकार ने इस कार्रवाई को ऐतिहासिक दिन करार देते हुए कहा है कि देश को यूएनआरडब्ल्यूए से मुक्ति मिल गई है। यूएनआरडब्ल्यूए ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर बयान जारी कर आरोप लगाया कि इजरायली सेना ने कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों के उपकरण जब्त कर लिए और उन्हें शेख जर्राह इलाके में स्थित इमारत से जबरन बाहर निकाल दिया। एजेंसी ने कहा कि यह केवल यूएनआरडब्ल्यूए पर हमला नहीं है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय कानून और संयुक्त राष्ट्र के विशेषाधिकारों का भी गंभीर उल्लंघन है। इजरायल लंबे समय से यूएनआरडब्ल्यूए की आलोचना करता रहा है। इजरायली सरकार का आरोप है कि एजेंसी फिलिस्तीन समर्थक है और इसके कुछ कर्मचारियों के हमास से संबंध हैं। हालांकि यूएनआरडब्ल्यूए ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज किया है। इजरायल के विदेश मंत्रालय का कहना है कि यह कार्रवाई हाल ही में लागू किए गए उस कानून के तहत की गई है, जिसके अंतर्गत कथित तौर पर आतंकवादी संगठनों से जुड़े संस्थानों पर प्रतिबंध लगाया गया है। इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-ग्वीर ने इस कदम को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि वर्षों से आतंकी समर्थक इस कार्यालय में मौजूद थे और अब उन्हें पूरी तरह हटा दिया गया है। उन्होंने दावा किया कि यूएनआरडब्ल्यूए को इजरायल से निष्कासित करने के लिए बनाए गए कानूनों के कारण यह संभव हो सका और इससे सिय्योन को मुक्ति मिली है। इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में तनाव और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिक्रिया बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। हिदायत/ईएमएस 22जनवरी26