क्षेत्रीय
22-Jan-2026
...


वाराणसी (ईएमएस)। स्व.अनुराग वैभव प्रधान की शहादत विद्यार्थियों को सचेत करने के साथ -साथ प्रेरणा भी देती रहेगी, क्यू कि एक छोटी से चूक से उनकी जान चली गयी थी। उनकी मेमोरी में उनके पिता पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारु प्रधान नें विद्यालय को 5 लाख रूपये दान देकर मेधावी विद्यार्थियों के लिए छात्रवृति चालू की। ज्ञात हो कि वर्ष -2020 में घऱ के ऊपर हाई टेंशन तार के संपर्क में आने से वैभव प्रधान की आसामयिक मृत्यु हो गयी थी। ये विचार विधान परिषद सदस्य, वाराणसी धर्मेन्द्र सिंह नें आज महामना इंटर कॉलेज, वाराणसी में स्व. वैभव प्रधान की श्रद्धांजलि सभा में व्यक्त की। वैभव के पिता पूर्व जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारु प्रधान नें कहा कि वैभव एक होनहार और तेज दिमाग़ का छात्र था। उसके आसामयिक निधन नें मुझे प्रेरणा दी कि वैभव जैसा हजारों होनहार विद्यार्थी पैदा किया जाय और मैंने प्रतियोगिता के आधार पर वर्ष -2020 से ही छात्रवृत्ति चालू किया। आज प्रतियोगिता के आधार पर कुल 19 मेधावी विद्यार्थियों को नकद धनराशि पुरस्कार के रूप मे दी गयी। कार्यक्रम मे माध्यमिक सेवा चयन परिषद के सदस्य डॉ. हरेंद्र राय राय नें वैभव को प्रखर विद्यार्थी बताया। विद्यालय के प्रधानाचार्य चन्द्रमणी सिंह नें आगन्तुकों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रवक्ता सूर्यवली नें किया। डॉ नरसिंह राम /22 जनवरी, 2026