राज्य
22-Jan-2026
...


इंदौर (ईएमएस)। शहर के भागीरथपुरा क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति को सुव्यवस्थित करने के उद्देश्य से महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने गुरुवार को नर्मदा पाइपलाइन संधारण (मेंटेनेंस) कार्यों का मौके पर पहुँचकर निरीक्षण किया। उन्होंने टंकी परिसर और क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में चल रहे मरम्मत कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान महापौर ने जलप्रदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि पुरानी और जर्जर पाइपलाइनों को बदलने का कार्य युद्धस्तर पर पूर्ण किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि कार्य की गति के साथ-साथ उसकी गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाए, ताकि भविष्य में लीकेज जैसी समस्याओं की पुनरावृत्ति न हो। महापौर ने कहा, भागीरथपुरा क्षेत्र में स्थिति को सामान्य कर प्रत्येक घर तक नियमित और पर्याप्त पेयजल पहुँचाना नगर निगम की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि संधारण कार्यों में किसी भी प्रकार का विलंब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस दौरान महापौर परिषद के सदस्य, स्थानीय पार्षद, जन प्रतिनिधि और जलप्रदाय विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। प्रकाश/22 जनवरी 2025