राज्य
22-Jan-2026
...


इंदौर (ईएमएस)। एयरपोर्ट रोड स्थित प्राचीन हंसदास मठ पर बसंत पंचमी और गुप्त नवरात्रि के पावन अवसर पर आज धार्मिक अनुष्ठानों की धूम रहेगी। हंस पीठाधीश्वर स्वामी रामचरणदास एवं महामंडलेश्वर महंत पवनदास महाराज के सान्निध्य में देश-प्रदेश से आए 101 ब्राह्मण बटुकों का सामूहिक यज्ञोपवीत संस्कार संपन्न होगा। विश्व ब्राह्मण समाज संघ एवं मठ के तत्वावधान में आयोजित इस महोत्सव में सुबह 9 बजे से संस्कार की विधियाँ शुरू होंगी। वहीं, मठ परिसर में चल रहे श्री लक्ष्मीनारायण महायज्ञ की पूर्णाहुति दोपहर 12 बजे अभिजीत मुहूर्त में की जाएगी। यज्ञाचार्य पं. विवेक कृष्ण शास्त्री के निर्देशन में अब तक सवा लाख आहुतियाँ पूर्ण की जा चुकी हैं। :: बसंतोत्सव पर विशेष श्रृंगार :: बसंत पंचमी के उपलक्ष्य में मठ स्थित माँ सरस्वती एवं अन्य देवी-देवताओं को आकर्षक पीताम्बर (पीले) परिधानों से श्रृंगारित किया गया है। आज सुबह 9 बजे माँ सरस्वती का विशेष पूजन होगा और भगवान का भव्य पुष्प बंगला सजाया जाएगा। इससे पूर्व संध्या पर पंचमुखी चिंताहरण हनुमान मंदिर में संगीतमय सुंदरकांड का पाठ और हनुमान जी का चोला परिवर्तन संपन्न हुआ। यज्ञशाला की परिक्रमा के लिए आज भी मठ में श्रद्धालुओं का भारी जनसैलाब उमड़ रहा है। प्रकाश/22 जनवरी २०२५ संलग्न चित्र - हंसदास मठ परिसर में चल रहे लक्ष्मीनारायण यज्ञ आहुतियाँ देते श्रद्धालु एवं यजमान।