राज्य
22-Jan-2026
...


:: नर्मदा जयंती पर रविवार को होगा नौका विहार, 26 को खिलेगा भव्य पुष्प बंगला :: इंदौर (ईएमएस)। विमानतल मार्ग स्थित श्री विद्याधाम में चल रहे प्रकाशोत्सव के पांचवें दिन आज बसंत पंचमी का पर्व उत्साह के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर की समस्त देव प्रतिमाओं का केसरिया परिधानों में नयनाभिराम श्रृंगार किया जाएगा। महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सानिध्य में होने वाले इस उत्सव में माता का पूजन-अर्चन विशेष आकर्षण का केंद्र रहेगा। आश्रम परिवार के सुरेश शाहरा और पं. दिनेश शर्मा ने बताया कि मंदिर में चल रहे सग्रहमख ललिताम्बा महायज्ञ में 31 विद्वानों द्वारा अब तक 41 हजार आहुतियां पूर्ण की जा चुकी हैं। गुरुवार को मां ललिता पराम्बा का देवी कुष्मांडा के रूप में मनोहारी श्रृंगार किया गया। आचार्य पं. लोकेश शर्मा के निर्देशन में प्रतिदिन वैदिक अनुष्ठान और लक्षार्चन आराधना संपन्न हो रही है। :: कल निकलेगी शहर भ्रमण पर मां की सवारी :: शनिवार शाम 5 बजे मां भगवती सुसज्जित रथ में विराजित होकर भक्तों को दर्शन देने शहर भ्रमण पर निकलेंगी। यह शोभायात्रा कालानी नगर, सुखदेव नगर, 60 फीट रोड और एयरपोर्ट रोड होते हुए पुनः आश्रम पहुंचेगी, जहां माता को 56 भोग समर्पित किए जाएंगे। :: नौका विहार और पुष्प बंगला :: रविवार (25 जनवरी) : नर्मदा जयंती पर शाम 6 बजे मंदिर परिसर में मां का नयनाभिराम नौका विहार होगा। सोमवार (26 जनवरी) : महाअष्टमी पर शाम 6 बजे मां का भव्य पुष्प बंगला श्रृंगारित होगा। मंगलवार (27 जनवरी) : महोत्सव का समापन दीपोत्सव एवं छप्पन भोग के साथ होगा। प्रकाश/22 जनवरी 2025 संलग्न चित्र – इंदौर। विद्याधाम में केसरिया परिधान में श्रृंगारित मां ललिताम्बा पराम्बा एवं आरती में उमड़े श्रद्धालु।