राज्य
22-Jan-2026
...


:: बसंत पंचमी के अभिजीत मुहूर्त में होगा आयोजन, सुंदरकांड के साथ शुरू हुआ दो दिवसीय महोत्सव :: इंदौर (ईएमएस)। मालवा मिल अनाज मंडी स्थित श्री पंचमुखी बालाजी धाम मंदिर पर बसंत पंचमी के पावन पर्व पर शुक्रवार 23 जनवरी को एक भव्य धार्मिक आयोजन होने जा रहा है। इस विशेष प्रसंग पर मंदिर परिसर स्थित लक्ष्मीनारायण मंदिर, पंचमुखी बालाजी मंदिर एवं शिव मंदिरों के शिखर पर अभिजीत मुहूर्त में कलश स्थापना की जाएगी। मंदिर समिति से जुड़े गिरीश खंडेलवाल एवं राजू अग्रवाल राधे-राधे ने बताया कि इस दो दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ गुरुवार शाम को सुंदरकांड के पाठ के साथ हुआ। आरती के पश्चात विद्वान आचार्यों के मार्गदर्शन में कलश स्थापना के अनुष्ठान प्रारंभ किए गए। कार्यक्रम की श्रृंखला में शुक्रवार को सुबह 10.15 बजे से विद्वान आचार्यों द्वारा विधि-विधान से पूजन संपन्न कराया जाएगा। इसके पश्चात सुबह 11 बजे कलश अभिषेक और दोपहर 12 बजे मुख्य शिखर कलश स्थापना का दिव्य आयोजन होगा। दोपहर 1.15 बजे यज्ञ-हवन के साथ कलश स्थापना की सभी धार्मिक विधियां पूर्ण की जाएंगी। आयोजन के समापन पर शाम 7.30 बजे से मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन होगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। मंदिर की तीनों प्रमुख देव प्रतिमाओं और शिखरों को इस उत्सव के लिए विशेष रूप से सजाया गया है। प्रकाश/22 जनवरी 2025 संलग्न चित्र – इंदौर। मालवा मिल अनाज मंडी स्थित शिव मंदिर, पंचमुखी बालाजी एवं लक्ष्मीनारायण मंदिर, जिनके शिखरों पर आज कलश स्थापित किए जाएंगे।