:: अब तक 13 हजार आवेदन प्राप्त, 10 हजार से अधिक को मिली स्वीकृति :: इंदौर (ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशानुसार जारी “संकल्प से समाधान अभियान” के तहत गुरुवार को ज़ोन क्र. 12, वार्ड 66 में माणिकबाग ब्रिज के नीचे विशेष शिविर लगाया गया। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शिविर में पहुँचकर नागरिकों से सीधे संवाद किया और उनकी समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिए। महापौर ने बताया कि इस अभियान के प्रति जनता में भारी उत्साह है। अब तक शहर के विभिन्न झोनों से 13 हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 10 हजार से अधिक का सकारात्मक निराकरण कर उन्हें स्वीकृति दी जा चुकी है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे इन शिविरों में पहुँचकर जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाएं। शिविर में पार्षद कंचन गिदवानी, अपर आयुक्त नरेन्द्र नाथ पांडे सहित निगम के अधिकारी मौजूद रहे। बड़ी संख्या में रहवासियों ने आधार, राशन कार्ड और निगम से संबंधित अन्य सेवाओं के लिए आवेदन प्रस्तुत किए। प्रकाश/22 जनवरी 2025