राज्य
22-Jan-2026
...


:: लापरवाहों को चेतावनी, दिव्यांग और वृद्धों के काम प्राथमिकता से करने के निर्देश :: इंदौर (ईएमएस)। नगर निगम की कार्यप्रणाली को और अधिक पारदर्शी और जनोन्मुखी बनाने के उद्देश्य से महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शहीद भगत सिंह ज़ोन क्र. 3 (लोखण्डे पुल) का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने झोनल कार्यालय की प्रशासनिक व्यवस्थाओं की बारीकी से समीक्षा की और नागरिकों की शिकायतों के निराकरण में देरी होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। महापौर ने कार्यालय पहुँचते ही सबसे पहले कर्मचारियों के उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन किया और गायब रहने वाले कर्मचारियों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्यालयीन समय में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा कि नागरिकों को छोटी-छोटी समस्याओं के लिए बार-बार झोनल कार्यालय के चक्कर न लगाने पड़ें, इसके लिए एक समयबद्ध प्रणाली विकसित की जाए। :: समाधान केंद्र का किया मुआयना :: निरीक्षण के दौरान महापौर ने विशेष रूप से दिव्यांगजन एवं वृद्धजनों के लिए बनाए गए विशेष समाधान कक्ष का मुआयना किया। उन्होंने वहां मौजूद नागरिकों से बातचीत की और मिल रही सुविधाओं का फीडबैक लिया। महापौर ने निर्देश दिए कि वृद्धजनों और दिव्यांगों की फाइलों पर प्राथमिकता का टैग लगाकर उनका त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए। प्रकाश/22 जनवरी 2025