राज्य
22-Jan-2026
...


:: निरंजनपुर से एलआईजी तक तीन चरणों में बनेगा डिवाइडर; लाइटिंग और हरियाली से बढ़ेगी सड़क की सुंदरता :: इंदौर (ईएमएस)। शहर की लाइफलाइन मानी जाने वाली ए.बी. रोड (अटल बिहारी बाजपेयी मार्ग) पर यातायात को अधिक सुगम और सुरक्षित बनाने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने सेंट्रल डिवाइडर निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। यह कार्य निरंजनपुर चौराहा से एल.आई.जी. चौराहा तक किया जाएगा। इस अवसर पर जनकार्य एवं उद्यान प्रभारी राजेंद्र राठौर सहित क्षेत्रीय पार्षद और निगम के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। महापौर ने संबोधित करते हुए कहा कि बी.आर.टी.एस. कॉरिडोर हटने के बाद अब अटल मार्ग की वास्तविक चौड़ाई का लाभ जनता को मिलेगा। डिवाइडर के निर्माण से न केवल यातायात सुव्यवस्थित होगा, बल्कि दुर्घटनाओं पर भी अंकुश लगेगा। परियोजना के अंतर्गत डिवाइडर पर आधुनिक सेंट्रल लाइटिंग और सघन हरियाली विकसित की जाएगी, जिससे इस प्रमुख मार्ग की सुंदरता में चार चाँद लगेंगे। :: तीन चरणों में पूरा होगा प्रोजेक्ट :: नगर निगम द्वारा डिवाइडर निर्माण का यह कार्य तीन चरणों में पूर्ण किया जाएगा। प्रथम चरण में चिन्हांकित क्षेत्रों में बेस तैयार कर डिवाइडर की ऊँचाई तय की जाएगी। महापौर के अनुसार, इस व्यवस्थित निर्माण के बाद अटल मार्ग का स्वरूप पूरी तरह बदल जाएगा और वाहन चालकों को जाम से मुक्ति मिलेगी। प्रकाश/22 जनवरी 2025