छिंदवाड़ा (ईएमएस)। पांढुर्णा जिले के सौंसर और राजना के बीच बहुप्रतिक्षित सडक़ मार्ग ेको स्वीकृति के बाद अब राशि भी आवंटित हो गई है। 20.20 किमी की यह सडक़ 7 करोड़ 90 लाख रुपए की लागत से बनाई जाएगी। सांसद बंटी विवेक साहू के प्रयासों से सौंसर क्षेत्र के निवासियों को यह सौगात मिली है। यह सौंसर के क्षेत्रवासियों की वर्षों पुरानी मांग थी। इस निर्माण से क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा हो सकेगी। लोक निर्माण विभाग की स्थाई वित्तीय समिति की 296वीं बैठक में अनुमोदित कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृति के तहत सौंसर से राजना मार्ग को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। सडक़ की स्वीकृति दिये जाने पर सांसदने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और पीडब्ल्यूडी मंत्री राकेश सिंह का आभार व्यक्त किया है। ध्यान रहे सांसद के प्रयासों से ही सावनेर से छिन्दवाड़ा और छिन्दवाड़ा से सिवनी तक 150 किलोमीटर की फोरलेन सडक़ के निर्माण के लिए 2500 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं। सौंसर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और क्षेत्रवासियों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, लोक निर्माण विभाग के मंत्री राकेश सिंह एवं सांसद बंटी विवेक साहू का आभार व्यक्त किया है। ईएमएस/मोहने/ 22 जनवरी 2026