क्षेत्रीय
22-Jan-2026


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। हिंदू सम्मेलन आयोजन समिति संकट मोचन उपनगर, छिंदवाड़ा 25 जनवरी को स्थानीय जगन्नाथ मैदान में हिंदू सम्मेलन करेगा। सुबह 11 बजे से यह कार्यक्रम होगा। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में गणेशपीठाधीश्वर महामंडलेश्वर डॉ वैभवजी महाराज, सिद्ध योग मठ अखाड़ा, गणेश मठ का सानिध्य एवं मार्गदर्शन प्राप्त होगा। उनके ओजस्वी प्रवचनों के माध्यम से सनातन धर्म, संस्कृति एवं सामाजिक एकता के विषय में जनमानस को प्रेरणा प्राप्त होगी। आयोजन समिति ने नगर एवं आसपास के सभी सनातन धर्मावलंबियों, सामाजिक संगठनों एवं श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की है। ईएमएस/मोहने/ 22 जनवरी 2026