क्षेत्रीय
22-Jan-2026


लगभग 85,000/- (पच्चासी हजार रुपये) का मशरूका जप्त 24 घण्टे के भीतर चोरी गयी मोटर सायकल के साथ अज्ञात आरोपी को पकडा भोपाल(ईएमएस)। शहर एवं आसपास के क्षेत्रो मे हो रही मोटर सायकल की चोरी की वारदातो की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी मिसरोद निरी. रतन सिंह परिहार के नेतृत्व मे टीम का गठन किया गया, जिसके द्वारा अलग-अलग क्षेत्रो मे कार्य कर थाना क्षेत्र से चोरी गयी मोटर सायकल व अज्ञात चोर का खुलासा किया गया । घटना का संक्षिप्त विवरण व कार्यवाही- फरियादी भूपेन्द्र ठाकुर पिता रविशंकर ठाकुर उम्र 25 साल निवासी मकान नंबर 28 वार्ड क्र. 14 बजीरगंज डेम रोड बाडी जिला रायसेन हाल पता राजपूत भवन भोजपुर रोड बंगरसिया भोपाल ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि मैं लिखाए पते पर रहता हूँ तथा फिनकार्प बैंक में काम करता हूँ, दिनांक 18.01.26 के रात्रि 09.30 बजे मैने मेरी मोटरसाईकिल SP साईन 125 डीआर MP04 ZH 7266 को अपने घर के सामने खडी करके अपने रुम में जाकर सो गया था दिनांक 19.01.26 के सुबह करीबन 08.30 बजे देखा तो मेरी मोटरसाईकिल खडे स्थान पर नही थी जिसकी तलाश मैने आस-पास सभी संभावित स्थाने पर जाकर किया किंतु मेरी मोटरसाईकिल नही मिली,जिसका इंजन नंबर JC94ED0022335 व चेचिस नंबर ME4JC943DPD001247 ग्रे कलर की है मोटरसाईकिल कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है की रिपोर्ट पर अप.क्र.- 36/26 धारा 303(2) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गयाl पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही थाना क्षेत्र चोरी गयी मोटर सायकल एवं अज्ञात चोरो की तलाश हेतु टीम गठित कर तलाश पतारसी के दौरान थाना क्षेत्र मे हुई चोरी के घटनास्थल के आसपास एवं आने जाने वाले मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरो का अवलोकन किया गया तथा मुखबिरो तंत्रो से सम्पर्क किया गया जो मुखबिर द्वारा समरधा पुलिया के पास उक्त चोरी गयी मोटर सायकल के साथ खडे होने की सूचना पर आरोपी सोहित सिंह राठौर पिता राजकुमार राठौर उम्र 26 साल निवासी मकान नंबर एलआईजी 08 सी सेक्टर कस्तूरबा नगर भोपाल के कब्जे से चोरी गयी मोटर सायकल को वरामद किया गया। सराहनीय भूमिका थाना मिसरोद - निरी. रतन सिंह परिहार, उनि.राजकुमार गुप्ता, सउनि.आमोद शर्मा,प्र.आर.बद्रीलाल दाँगी, प्रआर प्रदीप मिश्रा, प्र.आर.रंजीत सिंह परिहार , आर प्रवीण यादव,आर.विवेक राजपूत ,आर.रजनीश कुमार, सायवर सेल जोन-2- आर.भूपेन्द्र उईके। जुनैद / हरि / 22 जनवरी, 2026