भोपाल(ईएमएस)। राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), मध्यप्रदेश, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, मध्यप्रदेश शासन की पहल पर 22 जनवरी गुरूवार को एक महत्वपूर्ण Memorandum of Understanding (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए, जिससे आमजन को स्वच्छ, सुरक्षित और सुंदर सड़कें उपलब्ध कराने की दिशा में नया अध्याय जुड़ गया है। यह MoU जिला पंचायत, सीहोर और मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के मध्य Fully Mechanized Vehicle Mounted Road Vacuum Litter Collection Machine (जटायु मशीन) के संचालन के लिये किया गया। समझौते पर प्रबंध निदेशक, मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम भरत यादव एवं संचालक सह आयुक्त पंचायत राज संचालनालय छोटे सिंह के मध्य हस्ताक्षर हुए। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव श्रीमती दीपाली रस्तोगी, मिशन संचालक, स्वच्छ भारत मिशन दिनेश जैन, संयुक्त आयुक्त, राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) श्रीमती शिवानी वर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। जटायु मशीन एक आधुनिक एवं पूर्णतः यंत्रीकृत स्वच्छता समाधान है, जो सड़क एवं हाईवे की प्रभावी सफाई सुनिश्चित करते हुए मैनुअल श्रम पर निर्भरता को कम करती है और पर्यावरणीय स्वच्छता के साथ क्षेत्र की सुंदरता में भी उल्लेखनीय सुधार लाती है। जटायु मशीन के माध्यम से सड़क किनारे फैले कचरे, प्लास्टिक एवं धूल का आधुनिक तरीके से संग्रह और निपटान किया जाएगा, जिससे नागरिकों को स्वच्छ वातावरण, बेहतर स्वास्थ्य और सुरक्षित आवागमन का लाभ मिलेगा। यह मशीन ठोस अपशिष्ट प्रबंधन नियम, 2016 के अनुरूप कार्य करते हुए प्लास्टिक कचरे को रीसाइक्लिंग, जैविक कचरे को कम्पोस्टिंग तथा शेष कचरे को सुरक्षित लैंडफिल तक पहुंचाएगी। जटायु मशीन का संचालन भोपाल-देवास राज्य राजमार्ग के अंतर्गत आने वाले स्थानीय निकायों एवं ग्राम पंचायतों में किया जाएगा, जिससे ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के नागरिकों को समान रूप से स्वच्छता का लाभ मिलेगा। यह पहल स्वच्छ भारत मिशन के लक्ष्यों को मजबूती देने के साथ आम जनता के जीवन स्तर को बेहतर बनाने की दिशा में एक सशक्त और सकारात्मक कदम मानी जा रही है। हरि प्रसाद पाल / 22 जनवरी, 2026