राज्य
22-Jan-2026


भोपाल(ईएमएस)। श्रम मंत्री प्रहलाद पटेल के नवाचार श्री पहल की श्रंखला के तहत संचालनालय, औ‌द्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा द्वारा दिनांक 22 जनवरी 2026 को गोदामों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये अनिवार्य सुरक्षा उपायों के पालन के विषय पर एक वर्चुअल कॉन्फ्रेंस का सफलतापूर्वक हुई। वर्चुअल कॉन्फ्रेंस में वेयरहाउस कार्पोरेशन के अधिकारी, गोदाम स्वामी एवं प्रबंधन प्रतिनिधि सम्मिलित हुए, जिसमें 500 प्रतिभागियों की सहभागिता रही। वर्चुअल कॉन्फ्रेंस के दौरान गोदामों में दुर्घटना-निवारण, अग्नि जोखिम प्रबंधन, सुरक्षित भण्डारण, मशीन एवं उपकरण सुरक्षा तथा संरचनात्मक सुरक्षा के प्रभावी क्रियान्वयन से संबंधित बिंदुओं पर विस्तृत जानकारी दी गयी। इस वर्चुअल कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य गोदामों में सुरक्षा मानकों के प्रति जागरूकता सुदृढ़ करना तथा श्रमिकों के लिये सुरक्षित कार्य परिवेश सुनिश्चित करना है। हरि प्रसाद पाल / 22 जनवरी, 2026