क्षेत्रीय
22-Jan-2026


चौरई के चमन घाटी क्षेत्र की घटना तीस हजार रूपये नकद उड़ाए छिंदवाड़ा (ईएमएस)। चौरई थाना क्षेत्र के चमन घाटी में स्थित साड़ी महल पर चोरों ने एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार, साड़ी महल के संचालक आशीष पिंटू जैन ने बताया कि उनकी दुकान उसी बिल्डिंग के ऊपर वाले माले में स्थित है। घटना की रात, करीब 1०.39 बजे से 3 बजे के बीच तीन चोर दुकान के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए। एक अज्ञात चोर ने दुकान के अंदर घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। श्री जैन के मुताबिक, चोरी में उनकी दुकान में रखे लगभग 30 हजार रुपये और पुरानी खानदानी तिजोरी चोरी कर ले गए। घटना का पता उन्हें गुरूवार सुबह तब चला जब वे दुकान खोलने पहुुंचे तो देखा की शटर का ताला टूटा पड़ा था। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचित किया। घटना की सूचना मिलने के बाद, चौरई पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लग सका है। वहीं चौरई थाना प्रभारी मोहन मर्सकोले ने बताया कि बदमाशों द्वारा की गई वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इसी आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। वारदात से बढ़ी क्षेत्रवासियों में चिंता चौरई क्षेत्र में बढ़ती वारदातों को लेकर क्षेत्रवासी अपनी सुरक्षा का लेकर घबराए हुए है। इससे पहले बस स्टैंड क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने महिला को सम्मोहित कर उसका मंगलसूत्र छीन कर भाग गए थे। इस घटना का अब तक सुराग नहीं लग सका है और अब यह दूसरी घटना ने लोगों की चिंता बढ़ा दी है। ईएमएस/मोहने/ 22 जनवरी 2026