राज्य
2 फरवरी 2026 तक निविदा आमंत्रित भोपाल(ईएमएस)। नगर पालिका परिषद खरगोन की प्रेसीडेंट इन काउंसिल द्वारा 13 जनवरी को आयोजित बैठक में पारित संकल्प के तहत ’’क्रांति सूर्य’’ टंट्या मामा भील की धातू की मूर्ति की ससम्मान स्थापना करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए निकाय द्वारा 19 जनवरी 2026 को ऑनलाइन ई-टेंडर के माध्यम से निविदा जारी कर दी गई है। निविदा की अंतिम प्राप्ति तिथि 2 फरवरी 2026 निर्धारित की गई है। निविदा प्राप्त होने के बाद 4 फरवरी 2026 को खोली जाएंगी। उसके पश्चात सफल निविदाकार को कार्यादेश जारी कर 45 दिनों के भीतर मूर्ति स्थापना का कार्य पूर्ण करने की कार्यवाही की जाएगी। हरि प्रसाद पाल / 22 जनवरी, 2026