क्षेत्रीय
22-Jan-2026


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। कोयलांचल के जहरीले कफ सिरप मामले में आरोपी बनाए गए डॉ प्रवीण सोनी सहित चार अन्य आरोपियों की जमानत पर शुक्रवार को हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। सुनवाई के बाद ही डॉ प्रवीण सोनी, ज्योति सोनी, राजेश सोनी और सौरभ जैन के जमानत देने के निर्णय पर फैसला होगा। ध्यान रहे कि इससे पहले हाई कोर्ट ने २० जनवरी को न्यायलय की एकलपीठ ने सुनवाई की थी। अब शुक्रवार को हाई कोर्ट में होने वाली सुनवाई के बाद सबकी निगाहें जमानत के फैसले पर टिकी हुईं हैं। गौरतलब है कि कोयलांचल क्षेत्र में जानलेवा कोल्ड्रिफ कफ सिरप से २४ बच्चों की असमय ही मौत हो गई थी। इसके बाद हरकत में आए प्रशासन ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए परासिया के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ सोनी और दवा कंपनी के मालिक गोविंदन रंगनाथन सहित ९ लोगों पर प्रकरण दर्ज किया था। इस मामले में सभी आरोपी वर्तमान में जेल में है और जमानत के लिए लगातार प्रयासरत है। ईएमएस/मोहने/ 22 जनवरी 2026