राज्य
22-Jan-2026


भोपाल(ईएमएस)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जम्मू के डोडा जिले में हुए सड़क हादसे में भारतीय सेना के वीर जवानों के शहीद होने पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि यह पीड़ादायक समाचार है। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजन के साथ हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से प्रार्थना की है कि दिवंगत जवानों को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं उनके परिजन को यह वज्रपात सहन करने की शक्ति प्रदान करें। उन्होंने घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है। हरि प्रसाद पाल / 22 जनवरी, 2026