क्षेत्रीय
22-Jan-2026


लोटिया के नागरी सर्किल का मामला, गांव में दहशत छिंदवाड़ा (ईएमएस)। पूर्व वन मंडल के छिंदी वन परिक्षेत्र के लोटिया बीट के नागरी सर्किल में गुरुवार शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब कपड़े धो रही एक महिला पर अचानक सियार ने हमला कर दिया। हमले में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे परिजनों और ग्रामीणों की मदद से तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। घटना गुरूवार शाम करीब 5 बजे की बताई जा रही है। घटना के बाद डिप्टी रेंजर एनपी पटेल वन अमले के साथ मौके पर पहुृंचे और घायल महिला को उपचार के लिए तामिया अस्पताल भेजा। मिली जानकारी के अनुसार यहां रहने वाली संध्या पिता भागचंद गुरूवार की शाम अपनी सहली के साथ कलारी नदी में कपड़े धो रही थी। इसी दौरान झाडिय़ों से निकले सियार ने अचानक उस पर हमला कर दिया। महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और शोर मचाकर सियार को भगाया। घटना के बाद ग्रामीण दहशत में आ गए है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से गांव के आसपास सियार की आवाजाही बढ़ गई है और इसकी जानकारी उन्होंने वन विभाग का दी है। इधर डिप्टी रेंजर एनपी पटेल का कहना है कि महिला के उपचार के लिए विभागीय तौर पर हरसंभव मदद की जा रही है। क्षेत्र में वन अमला गश्त कर रहा है, ताकि ऐसी घटना दोबारा न हो। ईएमएस/मोहने/ 22 जनवरी 2026