छिंदवाड़ा (ईएमएस)। बीते २४ घंटो के दौरान दो सडक़ हादसों में दो लोगों की मौत हो गई। दोनो मामलों में पुलिस जांच कर रही है। पहली घटना मोहखेड़ थाना क्षेत्र के सिल्लेवानी की है। यहां सडक़ हादसे में एक युवक की मौत हो गई। अस्पताल पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार मोहखेड़ के हिवरा वासुदेव निवासी विक्की उइके पिता मोरेश्वर उइके बुधवार को अपने साले के लिए लडक़ी देखने चार लोगों को दो बाइकों से लेकर सिल्लेवानी गया था। यहां से देर रात लौटते समय साला और उसका परिवार अलग बाइक से आगे चल रहे थे और जीजा विक्की उइके पीछे बाइक लेकर आ रहा था इसी दौरान घाट चढ़ते समय अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। हादसे में विक्की को गंभीर चोटें आईं थीं। उपचार के लिए उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डंपर की टक्कर में युवक की गई जान इधर दूसरा मामला कुंडीपुरा थाना क्षेत्र के उमरिया इसरा का है। यहां डंपर की टक्कर में युवक की जान चली गई। मामले में थाना प्रभारी महेंद्र भगत ने बताया कि खैरी ढाना चौरई निवासी रविंद्र पिता रमेश कुवरेती (१८) चौरई से छिंदवाड़ा की तरफ आ रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे डंपर से उसकी सीधी टक्कर हो गई। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने डंपर जब्त कर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। ईएमएस/मोहने/ 22 जनवरी 2026