छिंदवाड़ा (ईएमएस)। मध्यप्रदेश रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन एवं पूर्व आईएएस अधिकारी श्याम सिंह कुमरे गुरूवार को छिंदवाड़ा रेडक्रॉस कार्यालय पहुंचे। यहां पहुंच कर उन्होंने जिला रेडक्रॉस सोसाइटी संचालित सेवा कार्यों की समीक्षा की एवं सभी जनजातीय ब्लॉकों में पीएम जनऔषधि केंद्र खोले जाने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने जिला रेड क्रॉस सोसाइटी अध्यक्ष कलेक्टर हरेंद्र नारायण से मुलाकात कर विभिन्न विषयों पर चर्चा की तथा हर माह जिला रेडक्रॉस सोसाइटी की बैठक आयोजित करने का आग्रह किया। कार्यक्रम में जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन भानुदास गोखे, वाइस चेयरमैन डॉ. हितेश मिश्रा, सचिव निरपत टेखरे, कोषाध्यक्ष अंशुल शुक्ला, कार्यकारिणी सदस्य अनिल साहू, डॉ. चंद्रकांत विश्वकर्मा, संदीप जैन, अभिलाषा भांगरे, भारती साहू मौजूद रहे। ईएमएस/मोहने/ 22 जनवरी 2026