कलेक्टर ने ली मेला स्थल पर बैठक, व्यवस्था बनाने दिए आवश्यक दिशा निर्देश छिंदवाड़ा (ईएमएस)। महादेव मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए इस बार भी टेंट सिटी बनने जा रही है। जहां पर स्वच्छ पेयजल, शौचालय, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई, सुरक्षा तथा अन्य आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी। महाशिवरात्रि पर्व पर भूराभगत में 06 से 17 फरवरी तक महादेव मेले पर आयोजन होगा। मेले की तैयारियों के संबंध में समीक्षा करने कलेक्टर हरेंद्र नारायन गुरूवार को एसपी अजय पांडे और जिला पंचायत सीईओ अग्रिम कुमार के साथ जुन्नारदेव जनपद पहुंचे। जहां पर उन्होंने ग्राम पंचायत सांगाखेड़ा में आवश्यक समीक्षा बैठक ली। बैठक में मेले के सफल आयोजन एवं श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर विभिन्न विभागों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। शराबी वाहन चालकों पर होगी सख्ती कलेक्टर हरेंद्र नारायन ने निर्देश दिए कि मेले के दौरान सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय-सीमा में पूर्ण कर ली जाएं। उन्होंने कहा कि महादेव मेले में छिन्दवाड़ा जिले सहित समीपवर्ती जिलों एवं अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, इसलिए यातायात, सुरक्षा एवं मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पर्याप्त बसों की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वालों के विरुद्ध सघन जांच अभियान चलाने के निर्देश भी दिए गए। स्वास्थ्य, पेयजल एवं विद्युत व्यवस्था के विशेष निर्देश कलेक्टर हरेंद्र नारायन ने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देश दिए कि जुन्नारदेव से भूराभगत तथा दमुआ से भूराभगत पैदल मार्ग में स्थित सभी जल स्रोतों को नियमित रूप से शुद्ध किया जाए। मेला स्थल पर शुद्ध पेयजल, एंबुलेंस, प्राथमिक स्वास्थ्य इकाई, चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए गए। इसके साथ ही सुलभ शौचालय एवं चलित शौचालयों की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए। विद्युत विभाग को सुरक्षा की दृष्टि से विशेष सतर्कता बरतते हुए निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। सीसीटीवी कैमरे से रखी जाएगी नजर बैठक में एसपी अजय पाण्डेय ने मेला क्षेत्र में वाहनों की सुव्यवस्थित पार्किंग के लिए स्थलों का चिन्हांकन कर अनाउंसमेंट कराने के निर्देश दिए। उन्होंने संभावित दुर्घटना स्थलों पर साइनेज लगाने, प्रमुख मार्गों पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित करने तथा मेला क्षेत्र में पुलिस चौकियों के दोनों ओर सुव्यवस्थित पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ईएमएस/मोहने/ 22 जनवरी 2026