क्षेत्रीय
22-Jan-2026


छिंदवाड़ा (ईएमएस)। माघ शुक्ल पंचमी शुक्रवार 23 जनवरी बसंत पंचमी को श्री दिगंबर जैन मुमुक्षु मंडल एवं अखिल भारतीय जैन युवा फेडरेशन नई आबादी गांधी गंज स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जिनालय 22 वां वार्षिक महोत्सव मनाएगा। इसी के साथ आचार्य कुंदकुंददेव का जन्म दिवस पर विविध अनुष्ठान होंगे। फेडरेशन सचिव दीपक राज जैन ने बताया कि सुबह 7.15 बजे श्री जिनबिंब प्रक्षालन से होगा, 7.30 से ध्वजारोहण, 8 बजे से श्री जिनेन्द्र पूजन एवं आचार्य कुंदकुंद पूजन के साथ श्री पाश्र्वनाथ पंचकल्याणक विधान का आयोजन होगा। सकल जैन समाज से धार्मिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होने का आग्रह पदाधिकारियों ने किया है। ईएमएस/मोहने/ 22 जनवरी 2026