मनोरंजन
23-Jan-2026
...


मुंबई (ईएमएस)। ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान के एक विवादित बयान को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी सिंगर पर जमकर निशाना साधा। हालांकि, इस विवाद के बीच कुछ लोग उनके समर्थन में भी सामने आए। लेखक और गीतकार वरुण ग्रोवर ने रहमान के पक्ष में बात रखी और कहा कि उनके शब्दों को संदर्भ से अलग करके देखा जा रहा है। अब वरुण ग्रोवर के बाद मशहूर फिल्म निर्देशक इम्तियाज अली ने भी एआर रहमान का खुलकर बचाव किया है। इम्तियाज अली, जिन्होंने कई फिल्मों में रहमान के साथ काम किया है, का कहना है कि संगीतकार के बयान को गलत तरीके से तोड़-मरोड़कर पेश किया गया। उनके मुताबिक, एआर रहमान की बातों का वह मतलब बिल्कुल नहीं था, जैसा लोगों द्वारा निकाला जा रहा है। इम्तियाज अली ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि फिल्म इंडस्ट्री में किसी भी तरह का सांप्रदायिक भेदभाव मौजूद है। वह लंबे समय से इस इंडस्ट्री का हिस्सा हैं और अपने अनुभव में उन्होंने कभी ऐसी सोच या व्यवहार नहीं देखा। उनके अनुसार, एआर रहमान इंडस्ट्री के सबसे बेहतरीन और प्रतिभाशाली कलाकारों में से एक हैं और उनके नाम से जो बातें जोड़ी जा रही हैं, वे या तो कही ही नहीं गईं या फिर उन्हें गलत संदर्भ में पेश किया गया है। इम्तियाज ने यह भी कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि लोगों ने रहमान के बयान को सही ढंग से समझने की कोशिश नहीं की। इम्तियाज अली और एआर रहमान की जोड़ी ‘रॉकस्टार’, ‘हाईवे’, ‘तमाशा’ और हालिया फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ जैसी फिल्मों में यादगार संगीत दे चुकी है। निर्देशक का मानना है कि रहमान जैसा बड़ा और सम्मानित कलाकार भारतीय संगीत इंडस्ट्री में शायद ही कोई दूसरा हो। विवाद बढ़ता देख एआर रहमान ने खुद भी सामने आकर सफाई दी। उन्होंने एक वीडियो शेयर कर कहा कि उनका मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। उन्होंने खुद को गर्वित भारतीय बताते हुए कहा कि वह हमेशा संगीत के जरिए लोगों को जोड़ने का काम करते आए हैं और आगे भी यही करते रहेंगे। बता दें कि एआर रहमान इन दिनों अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिरे हुए हैं। हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा था कि बीते करीब आठ सालों से उन्हें इंडस्ट्री में अपेक्षाकृत कम काम मिल रहा है। इसके पीछे उन्होंने बदलते म्यूजिक टेस्ट का जिक्र किया और यह भी कहा कि कुछ हद तक इसकी वजह सांप्रदायिक सोच भी हो सकती है। रहमान के इस बयान के सामने आते ही सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई और कई नामी हस्तियों ने उनकी आलोचना शुरू कर दी। इस मुद्दे पर शान, शंकर महादेवन, जावेद अख्तर और कंगना रनौत समेत कई सेलेब्स ने एआर रहमान के बयान को गलत और भ्रामक बताया। सुदामा/ईएमएस 23 जनवरी 2026