क्षेत्रीय
23-Jan-2026
...


दतिया ( ईएमएस ) | कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े की अध्यक्षता में आज शुक्रवार को जिले की विभिन्न शासकीय निर्माण एजेसिंयों में कार्यरत इंजीनियरों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान जिले में चल रहे सड़क, भवन, पुल, पुलिया सहित अन्य निर्माण कार्यो की गुणवत्ता एवं प्रगति पर विस्तार से चर्चा हुई। उन्होंने समस्त अधिकारियों को जिले में चल रहे निर्माण कार्यो को गुणवत्ता पूर्वक एवं निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही समय-समय पर हो रहे निर्माण कार्यो की जांच करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने दतिया सेवढ़ा चुंगी से झांसी चुंगी तक डल रही सीसी सड़क की प्रगति की जानकारी लेते हुए सड़क को अतिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश संबंधित को दिए। उन्होंने पीएम जनमन, मंझरा टोला के अंतर्गत स्वीकृति हुई सड़कों की जानकारी लेते हुए अतिशीघ्र कार्य प्रारंभ कराने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान कार्यपालन यंत्री पीएमजीएसवाई, कार्यपालन यंत्री एमपीआरडीसी, एसडीओ लोक निर्माण विभाग सहित समस्त निर्माण एजेंसियों के अधिकारी उपस्थित रहे।