औली (ईएमएस)। सूबे के पहले सरहदी सीमांत नगर ज्योतिर्मठ और विंटर डेस्टिनेशन औली में बसंत पंचमी पर्व पर इस सीजन की पहली बर्फबारी और बारिश होने से सीमांत के पर्यटन कारोबारियों सहित काश्तकारो के चेहरे खिल उठे हैं। औली में सीजन की पहली बर्फबारी होने से पर्यटन कारोबारियों ओर पर्यटकों ने जमकर होटलों से बाहर निकल कर बर्फबारी का आनंद लिया। औली में बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए पर्यटकों ने ळडटछ की चेयर लिफ्ट राइड से औली की बर्फीली वादियों को निहारा। क्षेत्र में ऑरेंज अलर्ट के बाद सक्रिय वैस्टर्न डिस्टर्बेंस के चलते ऊंचाई वाले इलाकों बद्रीनाथ धाम सहित वैली ऑफ फ्लावर्स, हेमकुंड साहिब, चिनाप वैली, द्रोणागिरी बागनी वैली नीति वैली सहित कुंवारी पास गोरसों ट्रैक रूट पर अच्छी बर्फबारी हो रही है। ज्योर्तिमठ नगर छेत्र में सुबह हल्की बारिश के साथ-साथ हिमपात हो रहा है, साथ ही कड़ाके की सर्दी और शीतलहर का सितम जारी है। शीतकालीन पर्यटन स्थली औली में बर्फबारी का इंतजार कर रहे पर्यटकों ने बर्फ की पहली फाहों के गिरते ही खुशी व्यक्त करते हुए जश्न मनाना शुरू कर दिया। पूरे धोली गंगा ओर अलकनंदा घाटी में इस सीजन की अच्छी बर्फबारी दर्ज हुई है, वहीं लंबे समय से काले पड़े पहाड़ों ऊंचे दरख्तों के साथ साथ सूखे बुग्यालों ओर वनाग्नि की चपेट में आए पहाड़ों को ये बारिश ओर बर्फबारी संजीवनी साबित हो रही है। शैलेन्द्र नेगी/ईएमएस/23 जनवरी 2026