निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी के मुख्य आतिथ्य में सामूहिक विवाह व युवक-युवती परिचय सम्मेलन संपन्न भोपाल(ईएमएस)। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी के मुख्य आतिथ्य में राजधानी के हिन्दी भवन में सामूहिक विवाह कार्यक्रम तथा अहिरवार समाज का युवक-युवती परिचय सम्मेलन संपन्न हुआ। निगम अध्यक्ष सूर्यवंशी ने नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया और परिचय सम्मेलन की पत्रिका का विमोचन भी किया। निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी शुक्रवार को राजधानी भोपाल के हिन्दी भवन में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए। सूर्यवंशी ने संत रविदास जी के चित्र पर माल्यार्पण किया और नव विवाहित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश शासन की यह जनकल्याणकारी योजना अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति के सहारे के साथ ही बेटियों के सम्मान, सुरक्षा एवं उज्जवल भविष्य का सशक्त माध्यम बन रही है। सूर्यवंशी ने इस अवसर पर बसंत पंचमी की शुभकामनाएं भी दी और यहां समग्र अहिरवार समाज द्वारा आयोजित अखिल भारतीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन में सम्मिलित होते हुए सम्मेलन की पत्रिका का विमोचन भी किया। आयोजकों द्वारा सूर्यवंशी का सम्मान श्रीफल, अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु, वर-वधुओं के परिजन तथा गणमान्य नागरिक मौजूद थे। हरि प्रसाद पाल / 23 जनवरी, 2026