भोपाल (ईएमएस)। म.प्र. मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के गोविन्दपुरा स्थित पॉवर डिस्ट्री ब्यूसशन ट्रेनिंग सेन्टोर (पीडीटीसी) सभागार में शुक्रवार को कंपनी के पूर्व प्रबंध संचालक श्री क्षितिज सिंघल का विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर कंपनी के वरिष्ठि अधिकारियों एवं कार्मिकों ने उन्हें आत्मीनय विदाई दी। गौरतलब है कि 2014 बैच के आईएएस अधिकारी श्री क्षितिज सिंघल का विगत दिनों कमिश्न र नगर निगम इंदौर के पद पर स्थािनांतरण हो गया था। उन्हों ने मध्यि क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में लगभग 18 महीने से अधिक प्रबंध संचालक के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान की हैं । इस अवसर पर अतिथियों में निदेशक (तकनीकी) सुधीर कुमार श्रीवास्तंव, निदेशक (पीडीटीसी) ए.के. खत्री, मुख्य महाप्रबंधक (मान. संसा. एवं प्रशा.) उत्क्र्ष गौर, मुख्य वित्तीडय अधिकारी अखिलेश कुमार पांडे एवं मुख्य, महाप्रबंधक शहर वृत्त भोपाल बी.बी.एस परिहार सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ जनसंपर्क अधिकारी मनोज द्विवेदी एवं उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्रीमती नीतू सिंह ने किया। श्री सिंघल ने कहा कि कंपनी में आप सभी लोगों के साथ काम करते हुए एक अपनेपन का अनुभव हुआ। बहुत कुछ किया तो बहुत कुछ सीखा भी है। उन्होंेने सभी लोगों को कंपनी हित में आगामी बेहतर कार्यों के लिए शुभकामनाएं दी। महाप्रबंधक (प्रशासन) संपूर्णानंद शुक्लाी ने सभी का आभार व्यक्त किया।