राजनांदगांव (ईएमएस)।सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर सुभाष द्वार मंे उनकी प्रतिमा के पास आयोजित कार्यक्रम में महापौर श्री मधुसूदन यादव ने उनके योगदानो को याद कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। इस अवसर पर शिवनाथ तट क्षेत्रीय विकास समिति के अध्यक्ष श्री डी.सी. जैन, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य सर्वश्री सुनील साहू, श्रीमती वर्षा सिन्हा (वार्ड पार्षद), सावन वर्मा, शैकी बग्गा, राजा माखीजा,कनिष्ठ सभापति श्री संदीप बघेल, वरष्ठि पार्षद श्री शिव वर्मा, पार्षद सर्वश्री मनोहर यादव, श्रीमती अपूर्वा श्रीवास्तव, सतीश साहू, श्रीमती अमृता सिन्हा, शेखर यादव, पूर्व पार्षद श्री राधेश्याम गुप्ता, श्री शरद सिन्हा व श्री विजय राय, पार्षद प्रतिनिधि श्री पंकज कुरंजेकर विशेष रूप से उपस्थित थे। अतिथियो ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की विशाल आदमकद मूर्ति पर माल्यापर्ण कर पुष्पांजली अर्पित की। महापौर श्री यादव ने सुभाष चंद्र बोस जी की जयंती की बधाई देते हुये कहा कि देश की आजादी में सुभाष चंद्र बोस के योगदान को कभी नहीं भूलाया जा सकता। उन्होंने तुुम मुझे खून दो मै तुम्हे आजादी दूगा, का नारा दिया था। उन्होंने भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. वह भारतीय राष्ट्रीय सेना (आजाद हिंद फौज) के प्रमुख थे, इसके साथ ही आजाद हिंद सरकार के संस्थापक प्रमुख थे। उन्होने कहा कि हर युवा को उनके आदर्शो पर चलकर देश हित में काम करना चाहिये। वार्ड की पार्षद श्रीमती वर्षा सिन्हा ने सुभाष चंद बोस जी की जयंती की बधाई देते हुये कहा कि मेरा सौभाग्य है कि हमारे वार्ड में सुभाष चंद बोस जी की प्रतिमा एवं सुभाष द्वार स्थापित है,सुभाष चंद जी हमारे बीच सदैव अमर रहेगे। उनके त्याग बलिदान के लिये हम सभी ऋणी रहेगे। उन्होंने कहा कि सुभाष द्वार एवं प्रतिमा के आस पास साफ सफाई रखना हमारी जिम्मेदारी है, अतः मैं इस शुभ दिन सुभाष द्वार में बेनर पोस्टर नही लगाने अपील करती हूॅ। इस अवसर पर उमेश यादव, दीपक साहू, नीरज शर्मा, शैलेन्द्र अवजट, सोनू यादव, राजू परमार, विकास रूचंदानी, जैयता साहू सहित वार्डवासी उपस्थित थे। ईएमएस 23/01/2026