:: पीएम जनमन और आरडीएसएस के लाभार्थियों को मिला बुलावा; 23 सदस्य विमान से जाएंगे दिल्ली :: इंदौर (ईएमएस)। मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सुदूर वनांचलों में रहने वाले 23 वनवासी सदस्य इस वर्ष नई दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड के साक्षी बनेंगे। धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान और आरडीएसएस योजना के तहत जिन मजरों-टोलों में पहली बार बिजली पहुँची है, वहां के चयनित परिवारों को केंद्र सरकार ने सरकारी मेहमान के रूप में आमंत्रित किया है। प्रदेश के ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने इन परिवारों को बधाई देते हुए कहा कि शासन जनजातीय क्षेत्रों के जीवन को संवारने के लिए निरंतर तत्पर है। पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अनूप कुमार सिंह ने बताया कि मालवा और निमाड़ के विभिन्न जिलों से चयनित ये परिवार 24 जनवरी को विमान से नई दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगे। वनवासियों को राष्ट्रीय राजधानी में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए बिजली विभाग के अधिकारियों को नोडल और समन्वयक अधिकारी के रूप में उनके साथ भेजा जा रहा है। ये सभी सदस्य 26 जनवरी को राजपथ पर राष्ट्र प्रमुखों की मौजूदगी में राष्ट्रीय महोत्सव के गौरवशाली क्षणों का हिस्सा बनेंगे। :: इन क्षेत्रों के निवासी हैं शामिल :: दिल्ली जाने वाले दल में देवास के पूंजापुरा, धार के बदनावर और भुवनीखेड़ा, झाबुआ के टिमाईची, रतलाम के रावड़िया और महेशनगर, खंडवा के पुनासा, बुरहानपुर के नवलसिंह फलिया और बड़वानी के रेहगुन क्षेत्र के वनवासी शामिल हैं। लाभार्थियों में संतोष प्रेम सिंह, शारदा बाई, लालूजी, विनोद गामड़, रक्षा गामड़, मांगीलाल अजनार, रंगूड़ी बाई, अशोक वसूनिया, रूपा वसूनिया, ज्ञान सिंह और लक्ष्मीबाई जैसे सदस्य शामिल हैं, जिनके घरों में हाल ही में बिजली के माध्यम से विकास का नया सवेरा हुआ है। :: सुविधाओं के विस्तार का संकल्प :: ऊर्जामंत्री ने अपने संदेश में कहा कि यह आमंत्रण न केवल सम्मान है, बल्कि उन क्षेत्रों तक विकास पहुँचने का प्रमाण है जो दशकों तक उपेक्षित रहे। एमडी अनूप कुमार सिंह के अनुसार, विभाग का लक्ष्य है कि पीएम जनमन और अन्य योजनाओं के माध्यम से हर उस फलिए और टोले को रोशन किया जाए जहाँ अभी तक बिजली नहीं पहुँची है। गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाले इन परिवारों में इस यात्रा को लेकर भारी उत्साह और हर्ष का माहौल है। प्रकाश/23 जनवरी 2025