:: महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने संस्थाओं के साथ की बैठक; बोले– साझा प्रयासों से निखरेगा शहर :: इंदौर (ईएमएस)। स्वच्छता में सात बार देश का गौरव बढ़ाने वाला इंदौर अब अपने हरित स्वरूप को संवारने के लिए जनभागीदारी के सफल मॉडल को अपना रहा है। शहर के उद्यानों, ग्रीन बेल्ट, डिवाइडर और चौराहों के बेहतर रखरखाव एवं सौंदर्यीकरण हेतु महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने निजी व सामाजिक संस्थाओं के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस पहल के अंतर्गत शहर की प्रतिष्ठित संस्थाओं ने प्रमुख सार्वजनिक स्थलों को गोद लेकर उनके संधारण की जिम्मेदारी उठाने पर सहमति प्रदान की है। महापौर भार्गव ने संबोधन में कहा कि इंदौर की हर सफलता का मूल आधार जनभागीदारी रहा है। अब निजी संस्थाएँ नगर निगम के साथ मिलकर हरित क्षेत्रों को नया आयाम देंगी। बैठक में विशेष रूप से रोड मीडियन (डिवाइडर) की पुताई और उनके नियमित रखरखाव को उच्च गुणवत्ता के साथ शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए गए। महापौर ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि सौंदर्यीकरण के कार्यों में सुंदरता के साथ-साथ स्थायित्व (मजबूती) का भी पूरा ध्यान रखा जाए। बैठक में एमआईसी सदस्य राजेन्द्र राठौर, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर सहित निगम के वरिष्ठ अधिकारी और विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद थे। इस समन्वय का मुख्य उद्देश्य नगर निगम पर वित्तीय बोझ कम करना और सार्वजनिक संपत्तियों के प्रति नागरिकों में अपनत्व व जिम्मेदारी का भाव जगाना है। विशेषज्ञों का मानना है कि इस इंदौर मॉडल से शहर न केवल क्लीन सिटी बल्कि एक आदर्श ग्रीन सिटी के रूप में भी अपनी वैश्विक पहचान को और अधिक सुदृढ़ करेगा। प्रकाश/23 जनवरी 2025