कोरबा (ईएमएस) बसंत पंचमी के पावन अवसर पर महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत, सभापति नूतनसिंह ठाकुर व आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने निगम के सार्वजनिक वाचनालय सह लाईब्रेरी में वीणावादिनी माॅं सरस्वती की पूजा-अर्चना की तथा नगर के अमन-चैन एवं सुख-शांति की कामना की। इस मौके पर अपर आयुक्त विनय मिश्रा सहित निगम के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। नगर पालिक निगम कोरबा द्वारा पुराना बस स्टैण्ड गीतांजलि भवन स्थित अपने सार्वजनिक वाचनालय सह लाईब्रेरी में बसंत पंचमी के मौके पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी माॅं सरस्वती की पूजा अर्चना का कार्यक्रम रखा गया था। महापौर श्रीमती संजूदेवी राजपूत, सभापति नूतन सिंह ठाकुर व आयुक्त आशुतोष पाण्डेय ने सार्वजनिक वाचनालय पहुंचकर विद्यादायनी माॅं सरस्वती की पूजा-अर्चना की। इस मौके पर अपर आयुक्त विनय मिश्रा के साथ ही उपायुक्त बी.पी. त्रिवेदी, राकेश नागरमल अग्रवाल, संपदा अधिकारी अनिुरूद्ध सिंह आदि सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। 23 जनवरी / मित्तल