मनोरंजन
24-Jan-2026
...


मुंबई (ईएमएस)। बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनी ने खुलासा किया कि उनके तीनों बच्चे रियलिटी शो ‘स्प्लिट्सविला’ के सेट पर बड़े हुए हैं और इस दौरान उन्होंने जिंदगी से जुड़े कई अहम सबक सीखे हैं। सनी के मुताबिक, यह अनुभव उनके बच्चों के लिए केवल मनोरंजन नहीं बल्कि सीखने का जरिया भी बना। हाल ही में एक बातचीत के दौरान सनी लियोनी ने बताया कि उनके बच्चे शुरुआत से ही ‘स्प्लिट्सविला’ के सेट पर आते रहे हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों ने इस शो के सेट पर लगभग सात साल का समय बिताया है और शूटिंग की पूरी प्रक्रिया को बेहद करीब से देखा है। शो की पूरी टीम उनके बच्चों को अच्छी तरह जानती है। सनी का कहना है कि सेट पर मौजूद माहौल, लोगों की मेहनत और टीमवर्क ने बच्चों के मन पर गहरा असर डाला है। उनके लिए यह अनुभव काफी खास रहा है, जिसे वह हमेशा याद रखेंगी। सनी लियोनी ने बताया कि उनके पास कई ऐसी तस्वीरें हैं, जिनमें उनके बच्चे शूटिंग के दौरान सेट पर बने स्विमिंग पूल में खेलते नजर आते हैं। उन्होंने साफ कहा कि उन्हें नहीं लगता कि बच्चों के लिए ऐसे शो देखना गलत है। सनी के मुताबिक, बच्चों ने शो के दौरान कई छोटी-छोटी बातों को नोटिस किया। जैसे किसी कंटेस्टेंट ने नियम क्यों तोड़े या किसी ने धोखा क्यों दिया। इससे बच्चों को यह समझ आया कि गेम के दौरान लोग जीतने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते हैं और हर चीज के पीछे एक वजह होती है। उन्होंने आगे बताया कि शुरुआत में बच्चों को शो की जटिल बातें समझ में नहीं आती थीं, तब वह उन्हें आसान भाषा में समझाती थीं। धीरे-धीरे बच्चों ने सीखना शुरू किया और अब वे शो के चैलेंज देखकर उत्साहित हो जाते हैं। वे टास्क को समझने की कोशिश करते हैं और उसमें दिलचस्पी दिखाते हैं। हालांकि, सनी ने यह भी स्पष्ट किया कि बच्चे पूरा शो नहीं देखते। वे केवल कुछ चुनिंदा हिस्से ही देख पाते हैं, क्योंकि देर रात तक चलने वाली शूटिंग के दौरान वे सोने चले जाते हैं। गौरतलब है कि सनी लियोनी और उनके पति डेनियल वेबर ने साल 2011 में शादी की थी। इस कपल के तीन बच्चे हैं। बेटी निशा कौर वेबर को उन्होंने 2017 में गोद लिया था, जबकि जुड़वां बेटे नूह और अशर का जन्म 2018 में सरोगेसी के जरिए हुआ था। सुदामा/ईएमएस 24 जनवरी 2026