मुंबई (ईएमएस)। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेटटी अपनी अगली फिल्म ‘बॉर्डर 2’ को लेकर सुर्खियों में हैं, तो सोशल मीडिया पर उनकी तुलना ‘सैयारा’ फेम अभिनेता अहान पांडे से की जा रही है। इस तुलना पर अहान शेट्टी ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए साफ कहा है कि उनके और अहान पांडे के बीच किसी तरह की प्रतिस्पर्धा नहीं है और वह उनके संघर्ष और मेहनत का पूरा सम्मान करते हैं। एक इंटरव्यू में अहान शेट्टी ने सोशल मीडिया की भूमिका पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि आज के दौर में 2-3 सेकंड की क्लिप्स के आधार पर लोग राय बना लेते हैं और उसी पर रिएक्ट करने लगते हैं। उनकी पीढ़ी के कलाकारों को अक्सर एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा कर दिया जाता है। अहान ने स्वीकार किया कि उन्हें पता है कि उनकी तुलना अहान पांडे से हो रही है, लेकिन वह उन्हें निजी तौर पर जानते हैं और यह भी जानते हैं कि उन्होंने अपनी फिल्म और किरदार की तैयारी के लिए कितनी मेहनत की है। अहान के मुताबिक, दोनों के करियर अलग-अलग हैं और एक-दूसरे के लिए उनके मन में सम्मान है, जो सामने आना चाहिए। अहान शेट्टी ने आगे कहा कि पूरी इंडस्ट्री एक है, लेकिन सोशल मीडिया ने कलाकारों को बांटने का काम किया है। इसी वजह से आज एक-दूसरे के लिए सपोर्ट कम दिखाई देता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि तुलना से ज्यादा जरूरी है कि कलाकार एक-दूसरे की मेहनत और सफलता को सराहें। अपने करियर की शुरुआत और नेपोटिज्म डिबेट पर बात करते हुए अहान ने कहा कि उन्होंने 2021 में फिल्म ‘तड़प’ से डेब्यू किया था, जिसमें उनके साथ तारा सुतारिया नजर आई थीं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हो पाई, जिसके बाद उन्हें नेपोकिड होने के ताने भी सुनने पड़े। अहान ने माना कि यह सफर आसान नहीं रहा, लेकिन उन्होंने हमेशा इस सच्चाई को स्वीकार किया कि उनके पिता एक अभिनेता हैं और वह खुद भी अभिनय करना चाहते थे। उनके मुताबिक, सबसे जरूरी है अपने लक्ष्य पर फोकस करना और आसपास के शोर को खुद पर हावी न होने देना। अहान ने कहा कि वह हर प्रोजेक्ट में अपने डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को 200 प्रतिशत देने की कोशिश करते हैं और आगे भी यही उनका रास्ता रहेगा। बता दें कि अहान भले ही सुनील शेटटी के बेटे हों, लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में उनकी राह बिल्कुल भी आसान नहीं रही। पहली ही फिल्म के फ्लॉप होने के बाद उन्हें न सिर्फ आलोचनाओं का सामना करना पड़ा, बल्कि नेपोटिज्म जैसे मुद्दों पर भी लगातार सवाल उठे। सुदामा/ईएमएस 24 जनवरी 2026