मनोरंजन
24-Jan-2026
...


:: मनीष मल्होत्रा के प्रोडक्शन में नजर आएगी विजय वर्मा और फातिमा सना शेख की इंटेंस केमिस्ट्री; 1998 के दौर को जीवंत करेगी फिल्म :: मुंबई/इंदौर (ईएमएस)। मशहूर डिजाइनर और फिल्म निर्माता मनीष मल्होत्रा के बैनर तले निर्मित रोमांटिक ड्रामा ‘गुस्ताख इश्क’ आगामी 27 जनवरी 2026 को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियोहॉटस्टार पर रिलीज होने के लिए तैयार है। विभु पुरी के निर्देशन में बनी यह फिल्म प्यार की उस तड़प और संवेदनशीलता को पर्दे पर उतारती है, जो अक्सर खामोशियों में दबी रह जाती है। फिल्म में विजय वर्मा और फातिमा सना शेख के साथ दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह, शारिब हाशमी और जया भट्टाचार्य जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म की कहानी साल 1998 के दौर की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसे पुरानी दिल्ली और मालेरकोटला की ऐतिहासिक गलियों में खूबसूरती से बुना गया है। कहानी के केंद्र में पप्पन (विजय वर्मा) है, जो कला के माध्यम से अपनी पहचान खोज रहा है। उसकी मुलाकात जब एक एकाकी कवि और उनकी स्वाभिमानी बेटी से होती है, तो गुरु-शिष्य परंपरा और कविता के धागों से एक जटिल प्रेम कहानी आकार लेती है। :: फिल्म की विशेषता :: यह फिल्म केवल एक रोमांस नहीं है, बल्कि यह आत्म-बोध और उन छोटे-छोटे फैसलों की यात्रा है, जो खामोशी से इंसान को बदल देते हैं। मनीष मल्होत्रा और दिनेश मल्होत्रा द्वारा निर्मित यह सिनेमाई अनुभव अपनी विजुअल अपील और भावनात्मक गहराई के लिए चर्चा बटोर रहा है। :: कलाकारों के अनुभव :: फिल्म के बारे में निर्माता मनीष मल्होत्रा ने कहा कि यह एक सदाबहार कहानी है जो दर्शकों के दिलो-दिमाग पर लंबे समय तक बनी रहेगी। अभिनेत्री फातिमा सना शेख ने इसे एक बेहद निजी अनुभव बताते हुए कहा कि नसीर जी के साथ काम करना उनके लिए किसी मास्टरक्लास से कम नहीं था। वहीं, विजय वर्मा ने बताया कि ‘पप्पन’ का किरदार दिल और उसूलों के बीच की जद्दोजहद को बखूबी दर्शाता है। दर्शकों के लिए यह फिल्म सच्चे प्यार और कुर्बानी के वास्तविक अर्थ को तलाशने का एक मौका होगी। प्रकाश/24 जनवरी 2026