खेल
24-Jan-2026
...


सिडनी थंडर के साथ एक और सीजन का करार सिडनी (ईएमएस)। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर फिलहाल लीग क्रिकेट में अपना दबदबा बनाए रखने के इरादे से मैदान पर उतरते रहेंगे। बिग बैश लीग (बीबीएल) के मौजूदा सीजन में सिडनी थंडर के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले वॉर्नर ने अगले सीजन के लिए भी टीम के साथ करार बढ़ा लिया है। सिडनी थंडर ने शुक्रवार को इसकी आधिकारिक घोषणा की, जिससे फैंस में एक बार फिर उत्साह देखने को मिला। 39 वर्षीय डेविड वॉर्नर ने एक साल का करार बढ़ने पर खुशी जताते हुए कहा कि वह थंडर के साथ एक और सीजन खेलने को लेकर बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि टीम के लिए यह सीजन आसान नहीं रहा और प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा। वॉर्नर ने कहा कि मौजूदा सीजन में सिडनी थंडर जिस तरह का क्रिकेट खेल पाई, उससे कहीं ज्यादा मजबूत टीम है, लेकिन निरंतरता की कमी के कारण नतीजे उनके पक्ष में नहीं आ सके। इसके बावजूद हर मैच में स्टेडियम में उमड़ने वाली फैंस की भीड़ और उनका जबरदस्त समर्थन उनके फैसले की सबसे बड़ी वजह बना। वॉर्नर का मानना है कि उनके अंदर अभी भी इस टीम और इस खेल को देने के लिए बहुत कुछ बाकी है। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर वह अपने प्रदर्शन से काफी सहज महसूस कर रहे थे और टीम को हर मैच में मुकाबला देने पर उन्हें गर्व है। वॉर्नर ने यह भी बताया कि टीम ने सीजन की समीक्षा शुरू कर दी है और बीबीएल के अगले संस्करण में एक मजबूत अभियान के लिए रणनीति तैयार की जा रही है। सिडनी थंडर के जनरल मैनेजर ट्रेंट कोपलैंड ने वॉर्नर के साथ करार बढ़ने को स्वाभाविक फैसला बताया। उन्होंने कहा कि टीम के लिए यह सौदा करना मुश्किल नहीं था, क्योंकि वॉर्नर का सीजन शानदार रहा है। कोपलैंड के मुताबिक, वॉर्नर पिछले डेढ़ दशक में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टी20 खिलाड़ियों में से एक रहे हैं और बीबीएल में भी वह शीर्ष बल्लेबाजों में गिने जाते हैं। उनका फिटनेस स्तर अब भी बेहतरीन है और एक लीडर के तौर पर निराशाजनक सीजन को पलटने की उनकी भूख और जोश साफ नजर आता है। बीबीएल के 15वें सीजन में वॉर्नर की कप्तानी में सिडनी थंडर का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। टीम 10 मैचों में सिर्फ 2 जीत दर्ज कर सकी और 8 हार के साथ अंक तालिका में आखिरी स्थान पर रही। हालांकि, टीम के खराब प्रदर्शन के बीच वॉर्नर बल्ले से पूरी तरह चमके। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 8 मैचों की 8 पारियों में 3 बार नाबाद रहते हुए 2 शतक और 2 अर्धशतक की मदद से 433 रन बनाए। उनका सर्वोच्च स्कोर नाबाद 130 रहा, जबकि औसत 86 और स्ट्राइक रेट 154.09 रहा। वह फिलहाल टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर हैं और फिन एलेन उन्हें फाइनल में पीछे छोड़ सकते हैं। डेविड/ईएमएस 24 जनवरी 2026