नई दिल्ली (ईएमएस)। न्यूजीलैंड के खिलाफ रायपुर में खेले गए दूसरे टी20 मुकाबले में भारत की शानदार जीत के सबसे बड़े हीरो ईशान किशन रहे। 209 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जब टीम इंडिया की हालत नाजुक थी और स्कोर महज 6 रन पर दो विकेट हो चुका था, तब ईशान किशन ने जिम्मेदारी संभालते हुए एक यादगार पारी खेली। उन्होंने 32 गेंदों में 11 चौकों और 4 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 76 रन बनाए और भारत को मुश्किल हालात से निकालकर जीत की राह पर ले गए। ईशान किशन की इस पारी ने मैच का पूरा रुख बदल दिया। हालांकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी 37 गेंदों पर नाबाद 82 रन की तूफानी पारी खेली, लेकिन दबाव के क्षणों में ईशान की बल्लेबाजी का असर मुकाबले पर ज्यादा पड़ा। इसी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। उनकी इस शानदार पारी ने न सिर्फ भारत को सात विकेट से जीत दिलाई, बल्कि व्यक्तिगत उपलब्धियों की सूची में भी उन्हें खास स्थान दिलाया। रायपुर टी20 में मिला यह अवॉर्ड ईशान किशन के टी20 इंटरनेशनल करियर का तीसरा प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड रहा। इसके साथ ही उन्होंने सुरेश रैना, श्रेयस अय्यर और रवींद्र जडेजा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की बराबरी कर ली है। भारत के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक कुल नौ खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने तीन-तीन बार प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है। इस सूची में ईशान किशन की एंट्री उनके लगातार बेहतर होते प्रदर्शन को दर्शाती है। इस लिस्ट में ईशान किशन से ऊपर अब भी 17 ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जिन्होंने भारत के लिए चार या उससे अधिक बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीते हैं। शीर्ष स्थान पर विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव संयुक्त रूप से मौजूद हैं, जिन्होंने 16-16 बार यह सम्मान हासिल किया है। इनके बाद रोहित शर्मा, अक्षर पटेल, युवराज सिंह, हार्दिक पंड्या और जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े नाम शामिल हैं। हालांकि विराट कोहली और रोहित शर्मा अब टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, ऐसे में मौजूदा खिलाड़ियों के पास इन रिकॉर्ड्स को पीछे छोड़ने का मौका है। ईशान किशन की यह पारी भारतीय टीम के लिए कई मायनों में अहम रही। एक ओर उन्होंने दबाव में मैच जिताने की क्षमता दिखाई, वहीं दूसरी ओर टीम इंडिया को यह भरोसा भी दिलाया कि मुश्किल परिस्थितियों में वह जिम्मेदारी उठाने से पीछे नहीं हटते। आने वाले मुकाबलों और बड़े टूर्नामेंट्स से पहले ईशान किशन का यह प्रदर्शन भारत के लिए बेहद सकारात्मक संकेत माना जा रहा है। डेविड/ईएमएस 24 जनवरी 2026