24-Jan-2026
...


- काम की आड़ में सड़को पर बने चैंबर के ढक्कन और बाइको पर किया हाथ साफ - तीन बाइक, चार चैंबरो के कैप सहित साढ़े चार लाख का माल जप्त - तीनो आरोपियो पर दर्ज है 25 अपराधिक मामले भोपाल(ईएमएस)। शहर की थाना अयोध्यानगर पुलिस ने एक शातिर चोर गिरोह के तीन सदस्यो को दबोचते हुए 4 वारदातो का खुलासा कर 3 बाइक सहित करीब साढ़े चार लाख का माल बरामद किया है। पकड़ाये गये तीनो आरोपी आदतन अपराधी है, उनके खिलाफ शहर के कई थानो में मामले दर्ज है। गिरोह के आरोपी रेपीडो एवं जोमेटो जैसी कंपनी में डिलीवरी ब्वाय का काम करते थे, और काम की आड़ में ही वह सुनसान जगहो पर मौका पाकर वाहनो चोरी और सड़क किनारे बने चैंबर के लोहे के ढक्कन और बाइके चोरी कर लेते थे। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी प्रशांत तिवारी ने बीती 21 जनवरी 26 को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया की वह एक निजी कंपनी में काम करता है, इन दिनो उसकी कंपनी का काम बागसेवनिया इलाके के सुरम्य परिसर क्वीन मेरी स्कूल के सामने अयोध्या नगर में चल रहा है। यहॉ पर रोड के किनारे अस्थाई स्टोर रुम से रोड किनारे चेबंर में लगने वाले लोहे के बडे कैप, जिनका वजन करीब पॉच सो किलोग्राम है, वह चोरी हो गये है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला कायम कर आरोपी की तलाश शुरु की। घटनास्थल के आसपास में संदेही के फुटेज नजर आने पर पुलिस ने रुट मैप बनाते हुए लगभग 100 से अधिक कैमरो के फूटेज खंगालते संदिग्धो की पहचान जुटाई। इसके बाद तकनीकी जॉच ओर मुखबिर की मदद से टीम ने इलाके में फेस-5 पुलिया के पास से 3 आरोपियों को पकड लिया। पूछताछ में आरोपियो ने लोहे के चैंबर के कैप सहित पिपलानी और हबीबगंज थाना इलाके से तीन बाइके चोरी करने का भी खुलासा किया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर बाइक ओर लोहे के ढक्कन सहित साढ़े चार लाख का माल जप्त किया है।पुलिस ने बताया की सभी आरोपी नशे के आदी है, अपनी नशे की लत और महंगे शौक पुरा करने के लिये चोरी की वारदातो को अंजाम देते थे। - यह है आरोपी और उनकी कुंडली पुलिस ने बताया की आरोपियो में शामिल राजा पाल पिता महेन्द्र पाल (22) निवासी सिद्ध नगर, सूखीसेविया बी कॉम तक पढ़ा है, और जोमेटो में डिलेवरी बॉय का काम करता है। उसके खिलाफ थाना अयोध्यानगर, गौतम नगर, हनुमानगंज, अशोकागार्डन, छोलामंदिर, पिपलानी और हबीबगंज में 14 अपराधिक मामल दर्ज है। वहीं दूसरा आरोपी कुनाल उर्फ यश प्रधान पिता दिलबहादुर (21) फेस-5 अयोध्यानगर का रहने वाला है, और रेपीडो चालक है। उसके खिलाफ थाना अयोध्यानगर , बागसेवनिया, पिपलानी, छोला मंदिर, हबीबगंज में सात मामले दर्ज है। ओर कल्याण नगर थाना छोला मंदिर में रहने वाला तीसरा आरोपी राहुल बाल्मीकी उर्फ अजय पिता जगन्नाथ बाल्मीकी (25) हाउस कीपिंग का काम करता है, उसके खिलाफ थाना सूखीसेवनिया, हबीबगंज, पिपलानी और थाना अयोधयानगर में चार अपराधिक प्रकरण दर्ज है। पुलिस आरोपियो से अन्य वारदातो के संबध में पूछताछ कर रही है। जुनेद / 24 जनवरी