ट्रेंडिंग
24-Jan-2026
...


राहुल गांधी ने गुजरात में मतदाता सूची पुनरीक्षण पर बोला हमला, चुनाव आयोग पर लगाए गंभीर आरोप नई दिल्ली,(ईएमएस)। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गुजरात में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राहुल गांधी ने दावा किया, कि गुजरात में वोटर लिस्ट की जांच के नाम पर सुनियोजित और संगठित तरीके से “वोट चोरी” की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि जहां भाजपा को हार की आशंका होती है, वहां मतदाताओं को ही व्यवस्था से बाहर कर दिया जाता है। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए गुजरात कांग्रेस द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेज साझा किए। इनमें एक मतदाता सूची और उससे जुड़ा एक पत्र शामिल है। इन दस्तावेजों के आधार पर राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि एसआईआर प्रक्रिया किसी भी तरह की सामान्य प्रशासनिक कार्रवाई नहीं है, बल्कि यह एक रणनीतिक साजिश है, जिसका उद्देश्य चुनिंदा मतदाताओं के नाम सूची से हटाना है। कांग्रेस नेता ने कहा कि सबसे चौंकाने वाली और खतरनाक बात यह है कि एक ही नाम से हजारों की संख्या में आपत्तियां दर्ज की गईं। उन्होंने दावा किया कि विशेष रूप से कुछ वर्गों और कांग्रेस समर्थक बूथों को निशाना बनाया गया। राहुल गांधी ने कहा कि जहां भाजपा को चुनावी नुकसान दिखता है, वहां वोटरों को ही सिस्टम से गायब कर दिया जाता है। उन्होंने आरोप लगाया कि यही पैटर्न पहले आलंद में देखने को मिला, फिर राजुरा में और अब वही “ब्लूप्रिंट” गुजरात के साथ-साथ राजस्थान और अन्य राज्यों में लागू किया जा रहा है, जहां एसआईआर प्रक्रिया को थोप दिया गया है। राहुल गांधी ने कहा कि एसआईआर को ‘एक व्यक्ति, एक वोट’ जैसे संवैधानिक अधिकार को कमजोर करने के औजार के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है, ताकि जनता नहीं बल्कि भाजपा यह तय करे कि सत्ता में कौन रहेगा। राहुल गांधी ने अपने बयान में चुनाव आयोग की भूमिका पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सबसे गंभीर सच्चाई यह है कि चुनाव आयोग अब लोकतंत्र का रक्षक नहीं रह गया है, बल्कि वह इस कथित वोट चोरी की साजिश का मुख्य सहभागी बन चुका है। कांग्रेस नेता ने संकेत दिए कि पार्टी इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाएगी और लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखेगी। गौरतलब है कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण को लेकर पहले भी विभिन्न राज्यों में विवाद सामने आते रहे हैं। राहुल गांधी के इस ताजा आरोप के बाद गुजरात की राजनीति में एक बार फिर चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता को लेकर बहस तेज होने के आसार हैं। हिदायत/ईएमएस 24जनवरी26