24-Jan-2026
...


व्यापारियों ने उत्साह पूर्वक किया स्वागत और एकमत होकर समर्थन की बात कही, आज स्नेह सम्मेलन भोपाल(ईएमएस)। उन्नति पैनल के प्रत्याशियों ने आज हमीदिया रोड स्थित माता मंदिर की दर्शन करने के बाद जनसंपर्क प्रारंभ किया। हमीदिया रोड और दवा बाजार में व्यापारियों ने उत्साह के साथ संपूर्ण पैनल का अभिवादन और स्वागत किया। अध्यक्ष पद प्रत्याशी गोविंद गोयल ने व्यापारियों से चर्चा के दौरान व्यापार में हो रही कठिनाइयों, हमीदिया रोड पर विशेष कर ट्रैफिक की समस्या के साथ विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा- हम व्यापारी पहले परिवार हैं और सब मिलजुल कर कार्य करेंगे। आज गणतंत्र दिवस की पूर्व बेला पर गुजराती समाज भवन में 12:00 बजे से व्यापारियों का स्नेह सम्मेलन होगा। जिसमें देशभक्ति के तराने के साथ संपूर्ण व्यापारी परिवार से मिलजुल कर अध्यक्ष पद की प्रत्याशी गोविंद गोयल चर्चा करेंगे। इस अवसर पर उन्नति पैनल से चुनाव लड़ रहे उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी द्वय आदित्य जैन मनिया, अमित गोयल, अरविंद जैन सुपारी, महामंत्री पद के प्रत्याशी विनोद जैन एमपीटी, मंत्री पद के लिए अजय देवनानी, संजीव जैन गेहूं, सुनील जैनाविन, कोषाध्यक्ष पद के लिए प्रदीप सेवानी, सह कोषाध्यक्ष पद के लिए हेमंत अग्रवाल, अतिरिक कोषाध्यक्ष अमित कुमार बिंदल, कार्यकारिणी सदस्य के लिए वात्सायन जैन, सोनू भाभा, अभिषेक जैन, आदित्य, महेश सिंघई, अखिलेश मित्तल, अनिल मिश्रा, अमित जैन सी एस, भारत गुप्ता, दीपक दुबे, जवाहर कोटवानी, कमल भंडारी, कृष्ण गोपाल मुखारिया, मनोज कुमार साहू, राजीव साहू, डब्बू राजेश गुप्ता, मधुरम, सचिन जैन, स्मित जैन, बी आर सुलभ मित्तल, तेजेंद्र चावला आदि हैं ।