इन्दौर (ईएमएस) कल रात दो मोबाइल चोर उस समय धरा गये जब वे एक दम्पति का मोबाइल झपटकर अपनी स्कूटी से भागने लगे इस दौरान वे एक अन्य वाहन से टकराकर गिर गये। मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें पकड़ पिटाई लगा पुलिस के हवाले कर दिया। घटना भंवरकुआं थाना क्षेत्र में कल रात 9 बजे आई टी पार्क चौराहा पर की है। पुलिस के अनुसार अनुप पिता डिग्रीलाल करोले निवासी ग्राम लाड़नपुर खंडवा, हाल मुकाम अनुराग नगर की रिपोर्ट पर आरोपी ओमप्रकाश पिता मनोज मालवीय निवासी छोटी अमर पैलेस और अमन रानवे पिता चरण निवासी पवनपुत्र नगर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अनुप ने पुलिस को दर्ज अपनी शिकायत में बताया कि मैं अपनी पत्नी संगीता के साथ अपनी बहन के घर जाने के लिए आई.टी. पार्क चौराहा पर खड़ा था। तभी आरोपी बाइक पर आए और मेरे हाथ से मोबाइल फोन झपटकर भागे और आगे जाकर एक स्कूटर से टकराकर गिर पड़े। इससे दोनों को चोट भी आई। मैंने और आसपास मौजूद लोगों ने आरोपियों को पकड़ा और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनका रिकार्ड निकालते कार्रवाई शुरू कर दी है।